
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलावर को हुए आतंकी हमले को लेकर देश में तनाव का माहौल है। इस हमले के खिलाफ कई शहरों में पुतला फूंकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है। इतना ही नहीं, बल्कि आईपी सिंह ने पाकिस्तान की सेना प्रमुख को मारने और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
पहलगाम हमले पर तिलमिलाई सपा
सपा नेता आईपी सिंह ने एक्स पर ट्वीट पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “ईरान का सेनाध्यक्ष मारा जा सकता है तो पाकिस्तान का सेनाध्यक्ष आशिम मुनीर क्यों नहीं?अन्यथा 26 जनवरी को आधुनिक हथियारों की नुमाइश बन्द करे मोदी सरकार। पाक सेना के ऊपर सर्जिकल स्ट्राइक करे भारत, क्यों कि ये आतंकवादी उसी का हिस्सा हैं।”
इसके अलावा आईपी सिंह ने अपने पोस्ट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यालय को भी टैग किया है। उन्होंने पहलगाम हमले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। आईपी सिंह ने कहा कि अगर सरकार आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रही है तो उसे अब ठोस कदम उठाने चाहिए। इस हमले के बाद देश में एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम की मांग तेज हो गई है।
देश में पहलगाम हमले पर मच रहा बवाल
बता दें, जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले को लेकर देश में जमकर बवाल मच रहा है। इस हमले में आतंकियों ने 28 निर्दोष लोगों पर फायरिंग करके मौत के घाट उतार दिया। इस हमले को लश्कर-ए-तैयबा से जुडे़ आतंकी संगठन टीआरएफ ने अंजाम दिया है। हमले को अंजाम देने से पहले आतंकियो ने पर्यटकों से नाम पूछकर गोली चलाई। इससे साफ हो गया कि यह हमला सुनियोजित और सांप्रदायिक आधार पर किया गया था।