पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर CCS की बैठक जारी, जल्द हो सकता है बड़ा फैसला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर राजधानी दिल्ली में सीसीएस (Cabinet Committee on Security) बैठक जारी है। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। जिसमें गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और NSA प्रमुख अजीत डोभाल मौजूद हैं। यह बैठक बुधवार शाम को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर हो रही है। अमित शाह CCS मीटिंग के लिए राजधानी दिल्ली के 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचकर मीटिंग में शामिल हो गए हैं।

माना जा रहा है कि CCS बैठक में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। मीटिंग से पहले देश में सियासत गर्म है। ऐसे में उम्मीद भी की जा रही है कि आतंकवादियों के खिलाफ इस बैठक में मोदी सरकार बड़ा फैसला ले सकती है। बैठक के बारे में शाम सात बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। जिसमें बैठक में लिए गए अहम फैसले को लेकर बारे में जानकारी दी जा सकती है। 

क्या है CCS बैठक?

आपको बता दें कि, यह एक उच्च स्तरीय बैठक होती है, जिसमें देश की सुरक्षा से जुड़े अहम फैसले और चर्चा होती है। उदाहरण के तौर पर अगर देश में आतंकी हमला होता है, तो यह बैठक होती है। इस मीटिंग में प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, विदेश मंत्री और वित्त मंत्री शामिल होते हैं।