महाविद्यालय में राष्ट्रीय स्तर की तीन दिवसीय सीआरई कार्यशाला का आयोजन

Panna News: श्री राम शिक्षा प्रसार एवं ग्रामीण विकास समाज उत्थान समिति पन्ना द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय पन्ना में 22 अप्रैल से 24 अप्रैल 2025 तक राष्ट्रीय स्तर त्रिदिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। इस तीन दिवसीय कार्यशाला में प्रथम दिवस मुख्य अतिथि के रूप में संतोष सिंह यादव जिला पंचायत उपाध्यक्ष व विशिष्ट अतिथि संजय नागवंशी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी पन्ना द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं सरस्वती पूजन के साथ किया गया। इस दौरान पलक मिश्रा द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में विकलांगता के प्रति बहुविषयक दृष्टिकोण से सम्बन्धित बताया गया एवं प्रथम दिवस के प्रथम रिसोर्स पर्सन नीलेश कुमार ने विकलांगता के लिए बहुविषयक दृष्टिकोण का अर्थ के बताते हुए इसे शिक्षा में उपयोग में लाने की बात कही गई।

तत्पश्चात रिसोर्स पर्सन सुनील सिंह तोमर द्वारा विकलांगता में प्रौद्योगिकी के महत्वपूर्ण उपयोगिता के तरीके सांझा किए गए। कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन सुश्री प्रतिभा वर्मा ने समावेशी शिक्षा में आई कठिनाइयां वा प्रभावी रणनीतियां के अनेक विकल्प सामने रखीं गईं। कार्यक्रम का सफल संचालन पलक मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में संचालक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थिति मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि एवं अलग-अलग राज्यों से आए हुए सहभगीगण व महाविद्याल स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया।