पहलगाम आतंकी हमले के बाद दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम को क्यों ट्रोल कर रहे लोग? ये है बड़ी वजह

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादियों ने मंगलवार को पहलगाम में पर्यटकों के एक समूह पर गोलीबारी की, जिसमें कुछ विदेशी पर्यटकों सहित कम से कम 28 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इस घटना के बाद पूरे देश में लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। राजनेता से लेकर बॉलीवुड और टीवी जगत के लोगों ने इस घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की है। वहीं इसी बीच टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम एक पोस्ट के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।

कश्मीर में छुट्टियां मना रहा था कपल

टीवी की स्टार जोड़ी दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हाल ही में अपने बेटे रूहान के साथ जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर थे। उन्होंने अपने ट्रिप की कई तस्वीरें भी शेयर की थी वहीं पहलगाम हमले के बाद सेलेब्स जोड़ी के फैंस उनकी सलामती को लेकर परेशान हो गए थे जिसके बाद शोएब ने पोस्ट कर बताया कि वे ठीक हैं लेकिन अपनी इस पोस्ट की वजह से वे फैंस की नाराजगी भी झेल रहे हैं।

पोस्ट में कही इस बात से नाराज यूजर्स

दरअसल शोएब इब्राहिम ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “हाय दोस्तों, आप सभी हमारी सेफ्टी को लेकर परेशान हैं… हम सब सुरक्षित हैं ठीक हैं, आज सुबह ही हम कश्मीर से निकल गए… और हम सुरक्षित रूप से दिल्ली पहुँच गए… आप सभी की चिंता के लिए धन्यवाद.. नया व्लॉग जल्द ही आ रहा है।” पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद शोएब और दीपिका का व्लॉग प्रमोशन का समय यूजर्स को सही नहीं लगा और अब वे कपल को ट्रोल कर रहे हैं।

फैंस कर रहे ऐसे कमेंट

कई यूजर्स ने शोएब और दीपिका को ट्रोल किया, इस बात को शर्मनाक बताया। एक यूजर लिखता है, ‘हमले के बीच इन लोगों को व्लॉग की पड़ी है।’ दूसरे ने लिखा कि इन्हें अनफॉलो कर देना चाहिए।’ ऐसे ही कई कमेंट्स शोएब और दीपिका कक्कड़ को लेकर किए गए।