
Jabalpur News । बरगी थाना क्षेत्र स्थित रैपुरा के पास मंगलवार को हाई-वे पर अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे का शिकार हुए कार सवार मैहर से दर्शन कर छिंदवाड़ा लौट रहे थे। कार सवार 8 घायलांे को इलाज के लिए मेडिकल पहुंचाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल महिला की मौत हो गई, वहीं बरगी थाना क्षेत्र में ही ग्राम निगरी के पास कार की टक्कर लगने से एक वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस दोनों घटना की जांच मंे जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा निवासी राजेश सिमरिया अपनी पत्नी जयश्री, दो बच्चांे के अलावा सास सुनीता कुशवाहा उम्र 50 वर्ष, रिश्तेदार ओमकार कुशवाहा, जितेद्र कुशवाहा और सुषमा कुशवाहा के साथ कार क्रमांक एमपी 28 सीबी 4731 में सवार होकर मैहर दर्शन करने गये थे। मंगलवार की दोपहर वे वापस छिंदवाड़ा लौट रहे थे। ग्राम रैपुरा के पास अचानक कार की स्टीयरिंग राॅड टूट गई जिससे कार लहराकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे के वक्त वहां से गुजर रहे राहगीरोंं ने मदद करते हुए घायलों को कार से बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए मेडिकल पहुंचाया, जहां चिकित्सकांे ने सुनीता कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया, वहीं 7 अन्य घायलों का इलाज जारी है।
मोपेड सवार को बचाने में गई वृद्ध की जान
इसी तरह बरगी क्षेत्र में ग्राम निगरी के पास तेज रफ्तार भागती कार के सामने अचानक एक मोपेड सवार आ गया। उसे बचाने के चक्कर में चालक ने कार मोड़ी और सड़क पर पैदल चल रहे 68 वर्षीय वृद्ध को टक्कर मार दी, जिससे वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार क्रमांक एमपी 22 सीए 4039 में सवार तीन लोग इलाज के लिए जबलपुर आ रहे थे। निगरी के पास अचानक सड़क पर राॅन्ग साइड से एक मोपेड चालक को आता देख कार चालक ने कार मोड़ी तभी सड़क पर पैदल जा रहे भैयालाल धुर्वे को कार की टक्कर लग गई। टक्कर लगने से वृद्ध उछलकर सड़क पर गिरा और उसकी मौत हो गई।