पूर्व सीएम आतिशी की घटाई सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी  की नेता आतिशी की सुरक्षा घटा दी है। आतिशी की सुरक्षा जेड’ श्रेणी से घटाकर वाई श्रेणी कर दी। गृह मंत्रालय ने इसे लेकर दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए है। पुलिस सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। आतिशी की सुरक्षा घटाने को लेकर आप नेता के किसी बड़े नेता का बयान अभी तक सामने नहीं आया है। 

आपको बता दें सुरक्षा को लेकर केंद्र एजेंसियां समय समय पर आकलन करती है कि जिन लोगों को सुरक्षा दी गई है वर्तमान में उन पर हमला होने का कितना खतरा है। इसके आधार पर ही एजेंसी उनको दी जाने वाली सुरक्षा श्रेणी को बढ़ाने व घटाने का डिसीजन लेती है।  

इससे पहले आप नेता व दिल्ली की सीएम रह चुकी आतिशी को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी, जिसमें 22 सुरक्षाकर्मी होते थे, जिनमें चार से छह कमांडो और पुलिसकर्मी शामिल होते थे। लेकिन अब जब उनकी सुरक्षा श्रेणी को वाई श्रेणी में बदल दिया है, अब उनको आठ सुरक्षाकर्मी होंगे, जिसमें दो कमांडो और पुलिसकर्मी होंगे।