बाल विवाह रोकने का दावा फेल, 16 वर्षीय नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म

Chhindwara News: जिले में बाल विवाह रोके जाने के प्रशासनिक दावा की हकीकत उमरेठ के गांव डोंगरखापा में सामने आई है। यहां सोमवार को एक 16 वर्षीय नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया। बताया जा रहा है कि 15 साल की उम्र में नाबालिग का विवाह हुआ था। प्रकरण सामने आने पर पुलिस ने मामला दर्ज करने की बात कही है।

सोमवार को परासिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक 16 वर्षीय नाबालिग ने एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाद शुरु हुई पतासाजी में सामने आया कि महज 15 साल की उम्र में इस नाबालिग का विवाह हुआ था, लेकिन उस दौरान न तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और न ही किसी सामाजिक संस्थान ने यहां हुए बाल विवाह की जानकारी प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंचाई।

जबकि हर बार महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी शत-प्रतिशत बाल विवाह रोकने का दावा करते हैं। मामला उजागर होने के बाद परासिया टीआई जिगोतिन मसराम का कहना है कि मामला शून्य पर दर्ज कर अगली कार्रवाही के लिए थाना उमरेठ भेजेंगे।