
Satna News: जैतवारा रेलवे स्टेशन के पास एक युवक की ट्रेन के नीचे आने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह तकरीबन 6 बजे पवन पुत्र महावीर कोल 22 वर्ष, निवासी भिटारी, किसी वजह से भटकते हुए हावड़ा-मुंबई रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया और पटरी पर सिर रखकर लेट गया।
इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई। यह खबर जैतवारा स्टेशन मास्टर के जरिए जीआरपी चौकी में भेजी गई, जिस पर प्रधान आरक्षक दयाचंद तिवारी जांच के लिए मौके पर पहुंच गए।
तब तक घटनास्थल पर काफी भीड़ इकट्ठा हो चुकी थी, जिनमें महावीर कोल ने मृतक की पहचान अपने बेटे पवन के रूप में करते हुए बताया कि वह सुबह बिना बताए घर से निकल गया था, तभी से सभी लोग तलाश कर रहे थे। जीआरपी अब घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।