
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं। तमाम एग्जिट पोलों को गलत साबित करते हुए हरियाणा में जहां बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई है। तो वहीं, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बन रही है। हर चुनाव के जैसे ही यहां भी कुछ उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने चुनाव जीतने के लिए काफी मेहनत की, लेकिन बेहद करीबी मुकाबले में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। साथ ही जिन्होंने कांटे की टक्कर में कम अंतर से जीत हासिल की है उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।
बात करें हरियाणा की तो बीजेपी यहां लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। इस धमाकेदार वापसी के साथ पार्टी ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। जिनमें सबसे वोटों से जीतने का रिकॉर्ड भी है। उचाना सीट से तो पार्टी उम्मीवादवार ने केवल 32 वोटों से जीत हासिल की है। हारने वाला उम्मीदवार कांग्रेस का है।
आईए जानते हैं हरियाणा की उन सीटों को जहां उम्मीरवारों की जीत-हार का अंतर बेहद कम रहा….
- उचाना कला – 32 वोट
- डबवाली – 610
- लुहारू – 792
- आदमपुर – 1268
- रोहतक – 1341
- सधोरा – 1699
- ददोरा – 1957
- पंचकुला – 1957
- पुंडरी – 2197
- फतेहाबाद – 2252
- असंध – 2306
- होडल – 2595
- महेंद्रगढ़ – 2648
- अटेली – 3085
- थानेसर – 3243
- सफिदों – 4037
टॉप-3 सीटों की बात करें तो यहां उचाना कलां से देवेंद्र अत्रि ने कांग्रेस के दिग्गज नेता बृजेंद्र सिंह को 32 वोटों से हराया है। करीबी मुकाबले वाली दूसरी सीट डबवाली है, जहां पर इंडियन नेशनल लोकदल के आदित्य देवीलाल ने कांग्रेस के अमित सिहाग को 610 वोटों से हराया। तीसरे नंबर पर लुहारू सीट है, जहां से कांग्रेस के राजबीर फरटिया ने भाजपा के जयप्रकाश दलाल को 792 वोटों से हरा दिया।
जम्मू-कश्मीर की इन सीटों पर 1 हजार वोटों से कम रहा अंतर
जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन ने 90 सीटों में से 48 पर कब्जा जमा लिया है। वहीं बीजेपी 29 सीटें ही जीत सकी जबकि पीडीपी को तीन, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, AAP, सीपीआई (एम) को एक-एक सीट मिली। 7 निर्दलीयों ने चुनाव जीता। इस तरह नेशनल कॉन्फ्रेंस कांग्रेस के साथ मिलकर यहां सरकार बनाएगी।
1 हजार से कम अंतर वाली सीटें
- पट्टन सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के जावेद रियाज ने पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार को 603 वोटों से हराया।
- वहीं, देवसर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के पीरजादा फीरोज अहमद ने पीडीपी के मोहम्मद सरताज को 840 वोटों से हराया।
- किश्ताड़ से शगुन परिहार ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के सज्जाद अहमद किचलू को 521 वोटों से हराया।
- बांदीपुरा से कांग्रेस के उम्मीदवार निजाम भट्ट ने निर्दलीय उस्मान अब्दुल को 811 वोटों से हराया।
- त्राल सीट पर पीडीपी के रफीक अहम नाइक ने कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह को 460 वोटों से हराया।
- पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद लोन ने हंदवाड़ा से 662 वोटों से चुनाव जीता।
- इंदरवाल सीट से पीएल शर्मा ने 643 वोटों से जीत दर्ज की।