शादी करने वाले हैं गिल? KKR के खिलाफ मैच से पहले पूछा गया सवाल, जवाब सुनकर टूटा महिला प्रशंसकों का दिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज और गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल कभी अपने खेल तो कभी रूमर्ड रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। टैलेंट और हैंडसम लुक्स की वजह से महिला फैंस भी उनपर जान छिड़कती हैं। वह अकसर किसी ना किसी के साथ रिलेशनशिप को लेकर सवालों से घिरे रहते हैं। कुछ ऐसा ही एक वाक्या गुजरात टाइटंस के खिलाफ सीजन के 39वें मुकाबले में हुआ। 

दरअसल, कोलकाता स्थित ईडन गार्डन में खेले जा रहे मुकाबले की शुरुआत से पहले डैनी मॉरिसन ने उनसे शादी को लेकर सवाल किया। जिसके बाद गिल काफी शर्मा गए थे और मुस्कुराने लगे। लेकिन उन्होंने जो जवाब दिया उसकी वजह से उनकी लाखों महिला फैंस का दिल टूट सा गया। 

टॉस के बाद डैनी मॉरिसन ने कप्तान गिल से पूछा, “अच्छे लग रहे हो, क्या शादी का कोई प्लान है?” इसका जवाब देते हुए गिल ने कहा, “नहीं, अभी ऐसा कुछ प्लान नहीं है।” उनके इस जवाब से देश और दुनिया में उनकी सभी महिला प्रशंसकों का दिल टूट गया।

हालांकि, इस दौरान उन्होंने अपने रिलेशनशिप को लेकर खुद कुछ नहीं बताया। लेकिन बीते कई दिनों से उनके और एक्ट्रेस अवनीत कौर की रूमर्ड रिलेशनशिप की खबरें काफी चल रही हैं। हालांकि, इसपर अब तक कोई कंफर्मेशन नहीं मिली है।

बता दें, दोनों के बीच रिलेशनशिप की खबरों ने तूल बीते दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समय से पकड़ना शुरु किया। उस वक्त अवनीत कौर को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों का लुफ्त उठाते देखा गया था। जिसके बाद उनके और शुभमन के अफेयर की खबरें सोशल मीडिया पर चलने लगी थी। इसके पहले सारा तेंदुलकर के साथ भी गिल का नाम जोड़ा जा चुका है। 

 मैच की बात करें तो, ईडन गार्डन में खेले जा रहे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेटों के नुकसान पर केकेआर के सामने 199 रनों का बड़ा टारगेट सेट किया। टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान शुभमन गिल की 90 रनों की दमदार पारी की अहम भूमिका रही। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने भी 50 रनों का योगदान दिया था। वहीं, टीम के लिए जोस बटलर ने नाबाद रहकर 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।