बेटा खेत गया, वृद्ध किसान दम्पति ने फांसी लगाई

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

jabalpur News ।  मझगवां थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघुली में सोमवार की सुबह 82 वर्षीय वृद्ध किसान ने अपनी 80 वर्षीय पत्नी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटा खेत से लौटा तो वह वृद्ध माता-पिता को फंदे पर लटका देख अवाक रह गया। घटना की जानकारी लगने पर गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवांे को फंदे से उतरवाकर पीएम के लिए रवाना किया। घटना स्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि दोनों बीमारी से पीड़ित थे। संभवत: इसी के चलते उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया।

घटना के संबंध में एएसआई राजेश मिश्रा ने बताया कि ग्राम सिंघुली निवासी किसान राजकुमार पटेल अपनी पत्नी पार्वती बाई पटेल, पुत्र धर्मेंद्र, बहू प्रीति व उनके बच्चों के साथ रहते थे। रविवार की रात सभी ने एक साथ खाना खाया और सोने चले गए। सोमवार की सुबह बेटा धर्मेंद्र सोकर उठा और खेत चला गया। वहीं उसकी पत्नी अपने कमरे में सोने चली गई। इस बीच राजकुमार ने कमरे की खिड़की में नायलोन की रस्सी से फंदा बनाकर पत्नी पार्वती के साथ फांसी लगा ली। कुछ देर बात बेटा खेत से लौटा तो अपने माता-पिता को मृत अवस्था में फंदे पर लटका हुआ देख घबरा गया। उसने पत्नी व आसपास रहने वालों काे सूचना देकर बुलाया। पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान परिजनों ने बताया कि मृतक राजकुमार पटेल हार्ट व पत्नी पार्वती हार्ट व टीबी की बीमारी से पीड़ित थे। दोनों का इलाज चल रहा था।