
Jabalpur News: देश की तीसरी और पश्चिम मध्य रेलवे के लिए पहली अमृत भारत ट्रेन जबलपुर से होकर चलेगी। सहरसा जंक्शन (बिहार) से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलने वाली इस ट्रेन का जबलपुर मुख्य स्टेशन के साथ ही सतना में स्टाॅपेज होगा। इस ट्रेन के चलने से जबलपुर की बिहार और मुंबई के लिए नई रेल कनेक्टिविटी जुड़ जाएगी।
खास बात तो यह है कि देश की यह तीसरी अमृत भारत ट्रेन है इससे पहले यह ट्रेन अहमदाबाद और भुज के बीच चलाई जा रही है और दूसरी ट्रेन दिल्ली-दरभंगा के बीच चल रही है। जबलपुर से होकर गुजरने वाली ट्रेन का शुभारंभ 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से सहरसा जंक्शन में करेंगे। इसके बाद 25 अप्रैल को यह ट्रेन जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी। हालांकि अभी इसका रेगुलर शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।
ये है अमृत भारत ट्रेन के खास फीचर्स
हॉरिजॉन्टल स्लाइडिंग विंडो,- डिब्बों के बीच सेमी परमानेंट कप्लर,- धूल से बचाने वाले चौड़े सील्ड गैंगवेज,- ट्रॉयलेट्स और इलेक्ट्रिकल क्यूबिकल्स में एयरोसोल-बेस्ट,- इमरजेंसी डिजास्टर मैनेजमेंट लाइट,- फ्लोर गाइड फ्लोरोसेंट स्ट्रिप्स
मंडल में केवल दो ही स्टेशनों पर होगा स्टाॅपेज
यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेल व जबलपुर मंडल की पहली अमृत भारत ट्रेन होगी, जो केवल जबलपुर के बाद सतना स्टेशन में रुकेगी। जबलपुर स्टेशन में वाॅटरिंग के साथ ही आॅनबोर्ड हाउसिंग सर्विस मुहैया कराई जाएगी। इस ट्रेन में वंदे भारत ट्रेन की तरह ही आगे और पीछे दोनों ओर इंजन होंगे। इसकी सीट की डिजाइन, स्पेस क्वालिटी अन्य ट्रेनों की अपेक्षा काफी अलग होगी। भविष्य में इसकी नई टेक्नोलॉजी को वंदे भारत ट्रेन में भी उपयोग में लाया जाएगा।
बिना एसी कोच के चलेगी यह ट्रेन
बताया जाता है कि अमृत भारत एक्सप्रेस में एसी के कोच नहीं होंगे, इसमें केवल जनरल और स्लीपर कोच ही होंगे। कुल 22 कोच वाली इस ट्रेन में आगे और पीछे दो इंजन होंगे। पुश-पुल तकनीक पर आधारित यह ट्रेन सामान्य एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में तेज गति से चलती है। इसका डिजाइन वंदे भारत की तरह है, मगर एसी डिब्बे नहीं हैं।
अमृत भारत ट्रेन जबलपुर से होकर चलेगी, इसका सतना में भी स्टाॅपेज होगा। 25 अप्रैल को जबलपुर पहुंचेगी। इसका अभी रेगुलर शेड्यूल जारी नहीं हुआ है।
डाॅ. मधुर वर्मा, सीनियर डीसीएम,