
Jabalpur News । मझौली थाना क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय युवती के घर में घुसकर शनिवार की रात एक बदमाश ने जबरन जहर की गोलियां खिलाईं और उसका मोबाइल लूटकर भाग गया। युवती की हालत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी युवक की युवती से दोस्ती थी। युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया जिसके चलते उसने इस घटना काे अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती की पहचान ग्राम कुम्हावारा निवासी मोनू पटेल से हुई। दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती थी। इस बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गई, जिसके चलते करीब 3 माह पहले युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया। युवक ने कई बार उस पर बात करने का दबाव बनाया लेकिन वह नहीं मानी जिसके चलते बीती रात 12 बजे के करीब आरोपी चुपचाप युवती के घर में घुसा और जबरन जहरीली गोलियां खिलाकर पानी पिलाया और उसका मोबाइल लेकर भाग निकला। कुछ देर बाद युवती की हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी लगी तो वे उसे मझौली शासकीय अस्पताल ले गए, वहां से उसे जबलपुर रेफर किया गया।
मृत्युपूर्व कथन दर्ज किए
युवती को इलाज के लिए लार्डगंज थाना क्षेत्र स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती के मृत्युपूर्व कथन दर्ज किए और मझौली पुलिस को अवगत कराया जिसके बाद आरोपी युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया। पीएम रिपोर्ट के आधार पर मामले में हत्या की धाराएं बढ़ाई जाएंगी।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि देर रात जब यह घटना हुई उस दौरान युवती के माता-पिता घर के आंगन में सो रहे थे, वहीं भाई घर के अंदर सो रहा था। युवती द्वारा मदद की गुहार लगाए जाने के बाद उन्हें घटना की जानकारी लगी, जिसके बाद वे उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। पी-3