सडक़ हादसा…पति के बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम

Chhindwara News: हर्रई के ग्राम बसुरिया के समीप गुरुवार शाम एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी थी। हादसे में पति-पत्नी दोनों को गंभीर चोट आई थी। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने पति को मृत घोषित कर दिया था और महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। छिंदवाड़ा ले जाते वक्त रास्ते में महिला ने भी दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि हर्रई निवासी 52 वर्षीय ओमकार पिता मंगल रजक गुरुवार को पत्नी 46 वर्षीय आरती रजक के साथ बाइक से छिंदवाड़ा की ओर जा रहे थे। ग्राम बसुरिया के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी थी।

हादसे में गंभीर रुप से घायल ओमकार और आरती को हर्रई अस्पताल भेजा गया था। जहां चिकित्सकों ने ओमकार को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक इलाज के बाद आरती को जिला अस्पताल रेफर किया था।

जिला अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में आरती ने भी दम तोड़ दिया। गुरुवार को पति-पत्नी दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं पुलिस आरोपी पिकअप वाहन चालक के खिलाफ 281,125 ए, 106 ए के तहत मामला दर्ज किया है।