उत्तराखंड बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, कम नंबर आने पर चिंता करने की नहीं है कोई बात, जानें कैसे होंगे पास!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड बोर्ड की तरफ से दसवीं और बारवीं क्लास के रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। लाखों छात्रों का इंतजार आज खत्म हो चुका है। जिन भी छात्रों ने परीक्षा दी थी वो अब ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर देख सकते हैं। रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ के अलावा अन्य जानराकियों के साथ छात्र अपने नंबर देख सकते हैं।

ऐसे में कई सारे स्टूडेंट्स होंगे जो अपने नंबर्स को देखकर खुश नहीं हुए होंगे। क्योंकि हर किसी को उम्मीद के मुताबिक नंबर नहीं मिलते हैं। ऐसे में छात्रों को दुखी होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि उत्तराखंड बोर्ड के पास कई ऑप्शन हैं जिससे स्टूडेंट अपने नंबर बढ़वा सकता है। 

कैसे करें नंबर ठीक?

अगर किसी भी एक सब्जेक्ट या दो सब्जेक्ट्स में नंबर आ जाते हैं तो स्टूडेंट के पास सप्लीमेंट्री एग्जाम या सुधार परीक्षा देकर उन सब्जेक्ट्स में अपने नंबर बढ़वा सकते हैं। इससे उनकी मार्कशीट अच्छी हो जाएगी और उनको भी अपने मन के हिसाब से नंबर मिल जाएंगे। 

आवेदन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

कई बार ऐसा होता है कि किसी वजह से स्टूडेंट अपने अच्छे नंबर लाने में या पेपर अच्छी तरह से देने में असफल हो जाता है। तो वो सप्लीमेंट्री एग्जाम देकर उसी साल में अच्छे नंबर लाकर पास हो सकता है। सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन की प्रोसेस जल्द शुरू हो जाएगी। स्टूडेंट्स इसकी फीस भरकर वापस से एग्जाम दे सकते हैं। 

क्लास करनी होगी रिपीट

अगर स्टूडेंट किसी तरह सप्लीमेंट्री एग्जाम में भी पास नहीं हो पाता है तो उसको दूसरे एकेडमिक साल में फिर से बैठना होगा और क्लास रिपीट करके वापस से एग्जाम देने होंगे।