सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत डालीबाबा चौराहे के पास किराना दुकान से शराब जब्त, दो बंदी

Satna News: सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत डालीबाबा चौराहे के पास किराना दुकान की आड़ में शराब की बिक्री कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया, जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कायमी की गई है।

पुलिस ने बताया कि पूर्व यहां पर लाइसेंसी ठेका था जो अब मैहर बाईपास में शिफ्ट हो गया है, मगर आरोपी नवनीत पुत्र नवीन शिवहरे 27 वर्ष, निवासी डालीबाबा और आनंद सिंह पुत्र दिलीपचन्द्र राठौर 55 वर्ष, निवासी जवाहर नगर किराना दुकान की आड़ में अवैध रूप से शराब की बिक्री करने लगे।

जिसकी सूचना मिलने पर शुक्रवार दोपहर को पुलिस ने दबिश देते हुए आरोपियों के कब्जे से 80 पाव देशी मदिरा जब्त कर ली। दोनों को गिरफ्तार भी किया गया है।