
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रयागराज में स्थित परेड ग्राउंड के पास एक टेंट के गोदाम में आग लग गई है। ऊंची-ऊंची लपटें दूर से ही उठती हुई नजर आ रही थीं। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड्स लगातार जुटी हुई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, परेड ग्राउंड में एक टेंट हाउस के गोदाम में शनिवार की सुबह आग लग गई थी। आग इतनी ज्यादा तेज थी कि इसकी ऊंची-ऊंची लपटें दूर से ही नजर आ रही थीं साथ ही धुएं के गुबार भी साफ नजर आ रहे थे। आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं और आग बुझाने का काम जारी कर दिया था।
आग पर काबू पाने का काम जारी
मिली जानकारी के मुताबिक, हाल ही में संपन्न हुए महाकुंभ के लिए टेंट लगाने का सामान सप्लाई करने वाली कंपनी के गोदाम में भीषण आग लग गई थी। आग बुझाने के लिए सेना को बुलाया गया था। साथ ही आसपास के जिलों से भी सभी फायर टेंडर बुलाए गए थे। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने तुरंत आग बुझाने का काम शुरू कर दिया था।