रेत से भरे मिनी ट्रक को एसडीएम ने किया जप्त

Panna News: पन्ना में रेत का अवैध परिवहन बार-बार कार्यवाही के बाद भी बदस्तूर जारी है। पन्ना में सुबह से ही ट्रेक्टर-ट्राली व डम्फरों में रेत लोड कर यहां-वहां से भागते हुए देखे जा सकते हैैं। ऐसा ही मामला बीते दिवस सामने आया जिसमें एसडीएम पन्ना संजय नागवंशी ने तहसीलदार को कार्यवाही के लिए आदेशित किया जिस पर अजयगढ़ चौराहे के पास जिला पंचायत के प्रवेश द्वार के सामने रेत से लोड एक मिनी ट्रक को रोका गया जिस पर चालक द्वारा गाड़ी को रोककर तुरंत मौके से फरार हो गया। तहसीलदार पन्ना अखिलेश प्रजापति, सदर पटवारी संतोष चिकवा ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए रेत से भरे मिनी ट्रक को सिविल लाइन चौकी के सुपुर्द में रखा गया है।