तेजस्वी यादव के सीएम फेस को लेकर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान, कहा- महागठबंधन में होने वाला है सिर फुटव्वल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार के दिन महागठबंधन की बैठक हुई। जिसके बाद बैठक पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सिर फुटव्वल की स्थिति है। 

बीजेपी नेता दिलीप जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी ने स्पष्ट कर दिया है कि मुख्यमंत्री के चेहरे पर कोई बात नहीं होगी इसलिए कांग्रेस ने समन्वय समिति का भार RJD के नेता को दे दिया है। मुख्यमंत्री के चेहरे पर कोई घोषणा नहीं होना, इस बात को बताता है कि इस INDIA गठबंधन में सिर्फ फुटव्वल होने वाला है।

आरजेडी नेता ने रखा अपना पक्ष

आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा- आज महागठबंधन की बैठक हुई, बैठक सकारात्मक हुई। हर विषयों पर चर्चा हुई। INDIA गठबंधन पूरी एकजुटता के साथ बिहार की भलाई के लिए लड़ाई के लिए तैयार है। बिहार को बर्बादी से बचाना है, तो INDIA गठबंधन की सरकार बनानी है, यह जनता ने ठाना है। 

कांग्रेस नेता रखा अपना पक्ष

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की बैठक पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा- हमने सभी मुद्दों पर बहुत गंभीरता से निर्णय लिए हैं। हमने सर्वसम्मति से तेजस्वी यादव को समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाया है और उनके नेतृत्व में हम सभी समन्वय पर काम करेंगे।