घरेलू मैदान में टीम इंडिया को 12 साल बाद मिली करारी हार, पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत को 113 रनों से दी मात

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में कीवी टीम ने भारत को 113 रनों से करारी सिकश्त दी है। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने लगातार दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर 2-0 से अपना कब्जा जमा लिया है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले के तीसरे दिन मेहमान टीम ने भारत के सामने 359 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में टीम इंडिया महज 245 रनों पर सिमट गई। आपको बता दें, भारतीय टीम को 12 सालों बाद अपने होमग्राउंड पर किसी टेस्ट सीरीज हार का स्वाद चखना पड़ा है।