Oppo Find X8 सीरीज ग्लोबल मार्केट में अगले महीले होगी लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस सप्ताह चीन में लॉन्च हुई ओप्पो फाइंड एक्स8 सीरीज जल्द ही वैश्विक बाजारों में आने वाली है। लॉन्च की सटीक तारीख का खुलासा होना अभी बाकी है, लेकिन ओप्पो ने घोषणा की है कि ओप्पो फाइंड एक्स8 और ओप्पो फाइंड एक्स8 प्रो अगले महीने चीन के बाहर के बाजारों में लॉन्च किए जाएंगे। दोनों ही फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 SoC पर चलते हैं और इनमें हैसलब्लैड-ट्यून्ड रियर कैमरे हैं। ओप्पो फाइंड एक्स8 प्रो इन दोनों में से ज़्यादा प्रीमियम है, जिसमें 6.78 इंच का डिस्प्ले और 5,910 एमएएच की बैटरी है।

ओप्पो इंडोनेशिया ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल के ज़रिए नवंबर में देश में फाइंड एक्स8 सीरीज के आने की पुष्टि की है। हालांकि, पोस्ट में लॉन्च की सटीक तारीख शामिल नहीं है। हालांकि, ब्रांड ने इंडोनेशिया में अपनी आधिकारिक वेबसाइट के ज़रिए नए लाइनअप के लिए प्री-रिजर्वेशन स्वीकार करना शुरू कर दिया है।

ओप्पो फाइंड एक्स8 सीरीज की कीमत, स्पेसिफिकेशन

ओप्पो फाइंड एक्स8 की कीमत चीन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए CNY 4,199 (लगभग 49,600 रुपये) से शुरू होती है। ओप्पो फाइंड एक्स8 प्रो के 12GB रैम और 256GB वर्जन की कीमत CNY 5,299 (लगभग 62,600 रुपये) है।

ओप्पो फाइंड एक्स8 और फाइंड एक्स8 प्रो एंड्रॉयड 15 पर चलते हैं जिसके ऊपर ColorOS 15 स्किन है। वेनिला मॉडल में 6.59-इंच (1,256×2,760 पिक्सल) LTPO AMOLED स्क्रीन है जबकि प्रो वेरिएंट में 6.78-इंच (1,264×2,780 पिक्सल) LTPO AMOLED स्क्रीन है। यह जोड़ी मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिपसेट पर चलती है, साथ ही 16GB तक LPDDR5X रैम है।

फोटो और वीडियो के लिए, ओप्पो फाइंड एक्स8 सीरीज़ में हैसलब्लैड-ट्यून्ड रियर कैमरे हैं। स्टैण्डर्ड मॉडल में 50-मेगापिक्सल का सोनी LTY-700 प्राइमरी कैमरा है, जबकि प्रो वेरिएंट में 50-मेगापिक्सल का LYT-808 मेन सेंसर है। दोनों मॉडल में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा है।

ओप्पो फाइंड एक्स8 और फाइंड एक्स8 प्रो में क्रमशः 5,630mAh और 5,910mAh की बैटरी है। दोनों हैंडसेट 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट देते हैं। धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए उनके पास IP68 और IP69 रेटिंग है।