
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में बीते मंगलवार को पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ में इतिहास के सबसे छोटे स्कोर को डिफेंड करते हुए 16 रनों से जीत हासिल की। न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला। टीम की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज लोकी फर्गुसन की जगह युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेवियर बार्टलेट को डेब्यू का मौका दिया गया।
मैच में जेवियर बार्टलेट से हुई थी बड़ी गलती
मैच के दौरान डेब्यूटेंट जेवियर बार्टलेट ने एक बड़ी गलती कर दी थी जिसकी वजह से उनकी खूब आलोचना हुई। उनकी इस गलती से 111 रनों के छोटे से स्कोर को डिफेंड कर रही केकेआर की टीम की सांसे अटक गई थी। दरअसल, मामला केकेआर की पारी के 8वें ओवर का है जब बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर स्ट्राइक पर थे। इस दौरान पंजाब की ओर से युजवेंद्र चहल गेंदबाजी कर रहे थे। बल्लेबाज वेंक्टेश अय्यर ने चहल के स्पेल की पांचवीं गेंद को लॉन्ग लेग की दिशा में मारा जिसके बाद वहां फिल्डिंग कर रहे जेवियर गेंद के पीछे भागे। जेवियर ने गेंद तो पकड़ ली लेकिन जैसे ही उन्होंने गेंद विकेटकीपर को फेंकनी चाही वैसे ही उनके हाथों से गेंद फिसल गई और बाउंड्री के पार पहुंच गई। इसकी वजह से केकेआर की टीम को 5 रनों का फायदा हुआ।
ऐसे सुधारी अपनी गलती
हालांकि, जेवियर ने इसके बाद अपनी गलती सुधारते हुए 10वें ओवर में अंगकृष रघुवंशी का कैच लपक उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस वक्त भी पंजाब किंग्स के लिए युजवेंद्र चहल ही गेंदबाजी कर रहे थे। युजी की एक गेंद पर अंगकृष ने ऑफ की दिशा में बल्ला घुमाया लेकिन बैकवार्ड पॉइंट पर खड़े जेवियर बार्टलेट ने गेंद को डाइव लगाकर लपक लिया। इसके अलावा इसी मैच के दूसरे ओवर में गेंदबाजी के दौरान उन्होंने पहली ही गेंद पर क्विंटन डी कॉक को सूर्यांश शेडगे के हाथों कैच करवा आउट किया था।
बिग बैश लीग से मिली पहचान
बताते चलें, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में जेवियर ने अपना आईपीएल डेब्यू किया था। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में जेवियर को पंजाब किंग्स ने 80 लाख रुपयों में खरीदा था। 26 साल के इस युवा गेंदबाज ने बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। टूर्नामेंट के 2023-24 सीजन में उन्होंने 11 मैचों में 20 शिकार किए थे। वहीं, 2024-25 में खेले गए 9 मैचों में उन्होंने 12 विकेट हासिल किए थे। जिसके बाद इन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी खेलने का मौका मिला। जेवियर ने अब तक कुल 2 वनडे इंटरनेशनल और 7 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने क्रमशः 8 और 11 विकेट झटके हैं।