
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क और एसपी विधायक इक़बाल मलिक के बेटे शोएब इक़बाल आज संभल हिंसा के केस में पूछताछ के लिए न्यायिक आयोग के सामने पेश होंगे। मिली जानकारी के अनुसार न्यायिक आयोग ने हिंसा के आरोपी सांसद बर्क और विधायक के बेटे को पूछताछ के लिए यूपी की राजधानी लखनऊ में आयोग के कार्यालय में तलब किया है। इससे पहले एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई भी लखनऊ में आयोग के सामने पेश जो चुके हैं। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ सुबह करीब 11 बजे हो सकती है।
एसआईटी ने मंगलवार को जियाउर रहमान बर्क से 3 घंटे तक पूछताछ की थी। उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। SIT यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या हिंसा के पीछे बर्क का हाथ था. उन पर संभल की जामा मस्जिद हिंसा में शामिल होने की संभावना का आरोप है।
इससे पहले जियाउर रहमान बर्क के संभल में बने निजी मकान में बिजली चोरी के मामले दर्ज किए गए थे. इसके अलावा उनके खिलाफ बिना नक्शे का कई मंजिला मकान बनाने और जमीन कब्जे का मामला भी दर्ज है। सपा सांसद कई आरोपों में घिरे हुए हैं. अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन उनके खिलाफ माहौल कुछ ऐसा है कि कभी भी कोई बड़ा एक्शन हो सकता है।