
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को राजधानी में कोई भी ऑटो या स्कूटर फिलहाल बंद नहीं होंगे। दिल्ली के ऊर्जा मंत्री पंकज सिंह ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए ईवी पॉलिसी लेकर हम मंथन में लगे हुए हैं। फिलहाल कोई ऑटो बंद नहीं होगा सब चालू रहेगा।
दिल्ली में मंगलवार को इस पूरे मामले को लेकर बैठक हुई। इसके बाद मंत्री पंकज सिंह ने कहा- हमारी कैबिनेट की बैठक थी। हम इस पर चर्चा कर रहे हैं। अभी ऑटो को बंद किए जाने को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है। ऐसा कुछ नहीं है। सभी गाडियां चलती रहेंगी। दिल्ली की जनता के लिए जो भी अच्छी सुविधा होगी वो दी जाएगी।
आशीष सूद ने सब्सिडी को लेकर रखा अपना पक्ष
इधर, मंत्री आशीष सूद ने भी सब्सिडी को लेकर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि लगातार दुष्प्रचार किया जा रहा था कि दिल्ली सरकार सब्सिडी बंद कर देगी, लेकिन दिल्ली सरकार कोई सब्सिडी नहीं बंद करेगी। बिजली सब्सिडी पर फैसला हुआ है। किसान भाइयों के लिए सब्सिडी, 1984 दंगों के पीड़ितों के लिए सब्सिडी, वकीलों के चैंबर के लिए मिलने वाली सब्सिडी और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की सब्सिडी जारी रखी जाएगी।
दिल्ली मंत्री आशीष सूद ने आगे कहा- आज दिल्ली सरकार के इस फैसले से दुष्प्रचार का अंत होता है। आप लोगों को ये समझ लेना चाहिए कि स्वघोषित बेरोजगार नेता रोज कुछ न कुछ इस तरह का झूठ चलाते रहेंगे। मगर दिल्ली सरकार अपनी गति से काम करते हुए, वक्त के साथ इन सब झूठों को निरस्त कर देगी।