नेपाल से ड्यूटी-फ्री तेलों के बढ़ते आयात पर तेल उत्पादक संघ ने जताई चिंता

New Delhi News. भारतीय वनस्पति तेल उत्पादक संघ (आईवीपीए) ने सरकार से घरेलृ प्रसंस्करणकर्त्ताओं की सुरक्षा के लिए दक्षिण एशियाई मुक्त व्यापार क्षेत्र (साफ्टा) प्रावधानों के तहत नेपाल से शुल्क मुक्त खाद्य तेल आयात में तेज वृद्धि को प्रतिबंधित करने की मांग की है। आईवीपीए के मुताबिक 2025 की शुरूआत में नेपाल से खाद्य तेलों का आयात बहुत तेजी से बढ़ा है और जनवरी से मार्च के बीच यह 1.80 लाख टन से भी अधिक हो गया है, जबकि 2024 में पूरे साल के दौरान नेपाल से कुल 1.25 लाख टन खाद्य तेलों का आयात हुआ था। भारत में खाद्य तेलों पर आयात शुल्क बढ़ने के बाद नेपाल के रास्ते सोया ऑयल का आयात काफी बढ़ गया है। नेपाल से जितने खाद्य तेलों का आयात हो रहा है, उतना तो नेपाल में तिलहन उत्पादन भी नहीं है।

जाहिर है कि अन्य देशों से खाद्य तेल आयात कर नेपाल के रास्ते जीरो ड्यूटी पर भारत भेजा जा रहा है। इससे भारत को नुकसान पहुंच रहा है। एसोसिएशन ने कहा कि नेपाल से ड्यूटी-फ्री खाद्य तेलों का भारी आयात घरेलू बाजार को बिगाड़कर भारतीय प्रोससर्स एवं रिफाइनर्स को नुकसान पहुच रहा है। इससे किसानों को तिलहन का सही दाम नहीं मिल पा रहा हौ और देश में खाद्य तेल रिफाइनरी की क्षमता का पूरा उपयोग नहीं हो पा रहा है।