14वें आम चुनावों का हुआ ऐलान, 3 मई को मतदान 23 अप्रैल से शुरू होंगे नामांकन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सिंगापुर में 14वें आम चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। राजनीतिक दलों ने चुनावी तैयारियों को लेकर कमर कस ली। बताया जा रहा है कि यहां मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ पीएपी और विपक्षी वर्कर्स पार्टी के बीच होना है।  चुनाव विभाग ने तारीखों की जानकारी देते हुए बताया कि देशभर में 3 मई को वोटिंग होगी , जबकि नामांकन 23 अप्रैल से किए जाएंगे। आपको बता दें चुनावी तारीखों से पहले राष्ट्रपति थर्मन शानमुगरत्नम ने प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की सलाह पर संसद को डिसॉल्व यानी भंग कर दिया।  

चुनावी मैदान में सिंगापुर की सत्ता पर 1965 से काबिज पीपुल्स एक्शन पार्टी अपना दबदबा बरकरार रखने की कोशिश में जुटी हुई है। पीएम लॉरेंस वोंग के नेतृत्व में पीएपी अपना किला बचाने की कोशिश में है। आपको बता दें वोंग ने पिछले साल मई में सिंगापुर के चौथे नेता के रूप में शपथ ली थी। अब होने वाले चुनाव में अप्रत्याशित विजय हासिल करना चाहते हैं। क्योंकि 2020 के चुनावों में सरकार के प्रति मतदाताओं के बढ़ते असंतोष के कारण पीएपी को झटका लगा था। पीएपी में 30 से अधिक नए उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है।  पीएपी प्रमुख के रूप में अपने पहले आम चुनाव में वोंग असंतुष्ट युवा मतदाताओं के बीच पहुंचकर उन्हें तरह तरह के लुभावने वादे कर रहे है। 

पिछले दिनों पीएम लॉरेंस वोंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक  पोस्ट करते हुए कहा था कि हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती राजनीतिक दलों के बीच नहीं है, बल्कि सिंगापुर बनाम वर्ल्ड है हमारा मिशन अपने देश को स्थिरता, प्रगति और उम्मीद की एक चमकती हुई किरण बनाए रखना। जबकि सिंगापुर दुनिया के सबसे धनी देशों में से एक के रूप में डेवलप हुआ है, सिंगापुर रहने के लिए सबसे महंगे शहरों में से एक है। आपको बता दें बढ़ती आय असमानता, आवासीय घरों की महंगाई, अप्रवासी,बोलने की आजादी पर लगे प्रतिबंध जैसे मुद्दे भी चुनाव में खूब सुनाई देंगे।