खराब सेल्स के कारण Apple Vision Pro का प्रोडक्शन घटा, अब किफायती वजर्न ला सकती है कंपनी!

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी एप्पल (Apple) ने खराब सेल्स के कारण अपने एक डिवाइस का प्रोडक्शन को रोक दिया है। यहां हम बात कर रहे हैं मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट विजन प्रो (Vision Pro) की। एक रिपोर्ट के अनुसार, अधिक कीमत के कारण इस डिवाइस को खरीदना हर किसी के लिए आसान नहीं है और यही कारण रहा कि, इसकी सेल्स काफी धीमी रही। ऐसे में कंपनी अब इसका एक किफायती वेरिएंट लाने पर काम कर रही है।

रिपोर्ट के अनुसार, Apple ने सप्लाई चेन से कुछ महीने पहले मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट के प्रोडक्शन में तेजी से कमी की है और साल के अंत तक प्रोडक्शन को को आधा भी कर सकता है। हालांकि, Vision Pro के नेक्स्ट वर्जन के लिए एप्पल के प्लान की कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी नई अपडेट के बारे में…

कब तक आ सकता है किफायती वर्जन

​आपको यहां बता दें कि, वर्तमान में ऐप्पल विजन प्रो की कीमत 3,500 डॉलर (करीब तीन लाख रुपए) है। वहीं ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन के मुताबिक नए डिवाइस की कीमत लगभग 2,000 डॉलर (करीब 1.68 लाख रुपए) होने की उम्मीद है यानि कि मौजूदा वर्जन के मुकाबले इसकी कीमत करीब आधा रह जाएगा। सस्ता वर्जन 2025 के अंत तक उपलब्ध हो सकता है।

कितना बदल जाएगा नया वर्जन

रिपोर्ट में कहा गया है कि, एप्पल के नए मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट का नाम ‘Apple Vision’ हो सकता है। इसकी कीमत कम होने के कारण इसके कई सारे फीचर्स को ​ह​टाया जा सकता है। इसमें EyeSight फीचर भी शामिल है, जो यूजर्स की आंखों को हेडसेट के बाहर प्रदर्शित करता है। यही नहीं कंपनी इसके स्ट्रक्चर को बनाने में अधिक से अधिक प्लास्टिक का उपयोग कर सकती है। जबकि, प्रो मॉडल में प्रीमियम एल्यूमीनियम और ग्लास का इस्तेमाल होता है।