सरकारी जमीन की फसल काटने पर किसान के खिलाफ अपराध दर्ज

Satna News: रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के करही गांव में जिस व्यक्ति को सरकारी जमीन पर बोई गई फसल जब्त कर सुपुर्द की गई थी, उसी ने राजस्व अमले को अंधेरे में रखकर गेहूं की फसल काट ली। यह बात सामने आते ही आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत का अपराध पंजीबद्ध कराया गया है। पुलिस ने बताया कि पटवारी हल्का सगौनी के ग्राम करही में अशोक सिंह पुत्र लक्ष्मीनारायण सिंह ने शासकीय आराजी क्रमांक 67/1/1/1 के अंतर्गत 8 हेक्टेयर (15 एकड़) जमीन पर अतिक्रमण कर गेहूं की खेती कर लिया था।

यह खबर लगते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक अरुण वर्मा ने अपनी टीम के साथ 18 मार्च को मौका-मुआयना करते हुए खड़ी फसल की जब्ती बनाई और अग्रिम आदेश तक अतिक्रमणकारी अशोक सिंह की सुपुर्दगी में दे दिया।

सुपुर्दगी मिलने के अगले ही दिन काट लिया खेत

आरोपी ने इस कार्रवाई के अगले ही दिन फसल को कटवा लिया। जबकि उसे स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया था कि फसल काटने से पहले राजस्व दल को सूचित करना पड़ेगा। एक माह तक आरोपी ने फसल चोरी की बात छिपाए रखी।

अंतत: 11 अप्रैल को मौके पर जाने से हकीकत सामने आ गई, जिस पर रामपुर बाघेलान तहसीलदार को अवगत कराया गया और उनके निर्देश पर जांच प्रतिवेदन रामपुर थाने में पेश किया, जहां आरोपी अशोक सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 316/2 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।