
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने वक्फ बिल को लेकर बड़ा दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वक्फ कानून में बदलाव घंटे भर में होगा। उनके इस बयान से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। उनके इस बयान पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है।
लोगों को संबोधित करते हुए इमरान मसूद ने कहा- अगर मस्जिदें नहीं बचेंगी तो नमाज कहां पढ़ेंगे? कब्रिस्तान नहीं होंगे तो दफन कहां करेंगे? ईदगाहों का क्या होगा? दुआ करिए कि हम सत्ता में आ जाएं। जिस दिन आएंगे, घंटे भर में नए वक्फ कानून का इलाज कर देंगे। मसूद ने आगे कहा- इस समय समंदर में तूफान है और तूफान का मुकाबला बड़ी कश्तियां करती हैं, छोटी नावें नहीं। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि वे एकजुट होकर बड़ी लड़ाई के लिए तैयार रहें।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया पलटवार
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के बयान पर कहा- कांग्रेस के कोई भी बड़बोले नेता कुछ भी कहें, लेकिन 2047 तक विपक्ष में बैठे राहुल गांधी समेत जिन लोगों ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ वोट दिया है, उन सभी को मैं साफ तौर पर बता देना चाहता हूं कि देश की जनता भाजपा, प्रधानमंत्री मोदी के साथ है और संसद के जरिए कानून बनाने का अधिकार बाबा साहब अंबेडकर ने दिया है और वह(वक्फ संशोधन बिल) संसद के जरिए बना कानून है। इसका अनुपालन देश के गरीब मुसलमानों को लाभ पहुंचाएगा। ये भाजपा विरोधी पार्टियां वक्फ संशोधन विधेयक के नाम पर गरीब, अशिक्षित मुसलमानों को भड़का रही हैं, लेकिन बड़ी संख्या में मुसलमान समझ चुके हैं कि गरीब मुसलमानों का भला सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी ही कर सकते हैं, तुष्टीकरण करने वाले नहीं।