
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। टीम को अब तक खेले हए 6 में से केवल 2 मैचों में सफलता हाथ लगी है। अब सनराइजर्स मौजूदा सीजन में अपना अगला और सातवां मुकाबला गुरुवार 17 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने वाली है। इसी बीच टीम को लेकर एक बड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जिस होटल में रुकी थी वहां सोमवार को अचानक आग लग गई। हालांकि, टीम के सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं।
दरअसल, सनराइजर्स की टीम हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित पार्क हयात होटल में रुके हुए थे। इस बीच होटल के एक फ्लोर पर अचानक आग लग गई। हालांकि, तुरंत मौके पर फायरब्रिगेड की टीम पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। आग की वजह से होटल और उसके आस-पास के जगहों में धुआं फैल गया।
पुलिस के रिपोर्ट के मुताबिक, आग की वजह से ना तो सनराइर्स हैदराबाद के किसी खिलाड़ी और ना ही होटल के किसी मेहमान या स्टाफ को नुकसान हुआ है। बता दें, पुलिस आग की वजह की जांच में जुटी हुई है।
हैदराबाद की टीम 17 अप्रैल को अपने अगले मैच में मुंबई इंडियंस से भिड़ने वाली है। जानकारी के अनुसार, आग लगने के पहले सनराइजर्स हैदराबाद मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम पर खेले जाने वाले अगले मुकाबले के लिए एयरपोर्ट के लिए रवाना हो चुकी थी।
बताते चलें, आईपीएल के मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। टीम ने अब तक कुल 6 मैच खेले हैं। इनमें उन्हें 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अब टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर अपनी स्थिती मजबूत करने के इरादे से उतरेगी।