
Satna News: कोठी थाना अंतर्गत स्टेट हाइवे पर अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई, वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर को तकरीबन 2 बजे लखन पुत्र पूरन यादव 10 वर्ष और प्रांशु साकेत 14 वर्ष, निवासी कमलो, साइकिल पर गांव के पास ही घूम रहे थे।
इसी दौरान चित्रकूट रोड पर कोई तेज रफ्तार वाहन उनको ठोकर मारकर भाग निकला। दुर्घटना में दोनों लडक़े बुरी तरह घायल हो गए, जिस पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोठी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने लखन को मृत घोषित कर दिया।