
Satna News: शनिवार सुबह जिस महिला की लाश मिली थी, उसकी पहचान सीता पति सुखई गोंड़ 43 वर्ष, निवासी झुग्गी बस्ती-बस स्टैंड के रूप में की गई है। उक्त महिला गुरुवार शाम को लगभग 5 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई थी, तभी से उसकी कोई खबर नहीं थी।
दो दिन से परिजन जगह-जगह तलाश करते रहे, मगर खबर नहीं लगने पर रविवार सुबह गुमशुदगी की रिपोर्ट करने थाने पहुंचे। तब पुलिस ने संदेह के आधार पर नहर में मिली लाश की फोटो बरामद कपड़े दिखाए, जिन पर नजर पड़ते ही पति पहचान गया।
लिहाजा मरचुरी ले जाकर तस्दीक कराई गई, जिसमें महिला उसकी पत्नी सीता निकली। ऐसे में आवश्यक कार्रवाई के बाद परिजन को सुपुर्दगी दे दी गई। इस मामले में फिलहाल परिजनों के विस्तृत बयान नहीं हो पाए हैं। उनके प्रयागराज से लौटने के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू हो पाएगी।