एमपी के मौसम में दिखने वाला है बड़ा बदलाव, आने वाले 24 घंटे में आंधी के साथ भारी बारिश के आसार, जानें कैसा रहने वाला है एमपी के मौसम का हाल!

डिजिटल डेस्क, भोपाल। एमपी के मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के तापमान में बीते दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। इसके बाद आज सोमवार को प्रदेश के पूर्वी क्षेत्रों में बादल छाए रहने के साथ-साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश के कई सारे जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इसमें रीवा, सतना, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, कटनी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर के अलावा अन्य जिले भी शामिल हैं। प्रदेश में करीब 40 से 45 किमी प्रति घंटे की स्पीड के हिसाब से हवाएं भी देखने को मिल सकती हैं। 

कब से चलेगी प्रदेश में हीटवेव?

जानकारी के मुताबिक, 16 अप्रैल से प्रदेश में हीटवेव का सिलसिला जारी हो सकता है। प्रदेश के कुछ जिलों में लू देखने को मिल सकती है। उसमें ग्वालियर, भिंड, चंबल और इंदौर संभाग शामिल हैं। वहीं, नीमच, रतलाम, गुना, श्योपुर और शिवपुरी के अलावा कुछ जिलों में हीटवेव की संभावना है। 

कैसा रहने वाला है प्रदेश का मौसम?

कश्मीर और उसके आसपास के इलाकों में चक्रवात और पूर्वोत्तर एमपी के आसपास हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना था जो कि अब कमजोर हो चुका है। उसका असर भी कम हो गया है और मौसम में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है। इसलिए ही प्रदेश में गर्मी सामान्य से ज्यादा देखने को मिल रही है और कुछ जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश की संभावना है। 

कैसा रहा मौसम का हाल?

जानकारी के मुताबिक, बीते दिन में खरगोन के महेश्वर में तेज बारिश देखने को मिली है और ओले भी गिरे हैं। सतना में भी तेज आंधी के साथ बारिश देखने को मिली है। बात करें तापमान की तो, नर्मदापुरम में 40.2 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। इसके अलावा, खरगोन और नरसिंहपुर में 40 डिग्री सेल्सियस, भोपाल में 38.8 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 36 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन में 38.5 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर में 37.4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हुआ है।