PNB घोटोले का आरोपी मेहुल चोकसी अरेस्ट, भगोड़े कारोबारी की बेल्जियम में हुई गिरफ्तारी

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

जडिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को 13,500 करोड़ के PNB घोटाले में बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया है। CBI की अपील पर 11 अप्रैल 2025 को उसे हिरासत में लिया गया। चोकसी लंबे समय से एंटवर्प में पत्नी के साथ रह रहा था और अब जेल में बंद है। भारत प्रत्यर्पण की कोशिशें तेज, जबकि चोकसी स्वास्थ्य कारणों से जमानत की मांग कर सकता है।

खबर अपडेशन जारी