फॉर्म में वापसी करने के इरादे से LSG का किला भेदने ईकाना में उतरेगी CSK, यहां देखें दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सोमवार 14 अप्रैल को खेला जाने वाला है। महेंद्र सिंह की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना उन्हीं के होम ग्राउंड यानी ईकाना क्रिकेट स्टेडियम में करने वाली है। दोनो टीमों के बीच इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी।

सोमवार को खेले जाने वाले इस मैच में एक तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स है जो कि पहले दो मैचों में हार के बाद तीन जीत के साथ काफी अच्छे लय में है। उन्होंने अपने हालिया मैच में गुजरात टाइटन्स को छह विकेट से मात दी थी। वहीं, मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का सफर कुछ ठीक नहीं रहा है। अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस पर जीत हासिल करने के बाद उन्हें बाकी सभी मुकाबलों में हार ही मिली है। ऐसे में इस मुकाबले में एलएसजी अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी तो चेन्नई सुपर किंग्स फॉर्म में वापसी करना चाहेगी।

पिच रिपोर्ट

लखनऊ स्थित ईकाना स्टेडियम के पिच की बात करें तो, इस मैदान पर अब तक कुल 17 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को 8 बार सफलता हाथ लगी है। वहीं, पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों को भी इतनी बार ही जीत हाथ लगी है। आमतौर पर ये मैदान बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल खड़ा कर देता है। वहीं, मौजूदा सीजन में अब तक खेले गए मैचों में गेंदबाजों को यहां काफी मदद मिली है। 

हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की कुल 5 बार भिड़ंत हुई है। इन 5 मैचों में एलएसजी को 3 सफलताएं मिली हैं। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स को दो मुकाबलों में जीत मिली है। अब सोमवार को खेले जाने वाले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स अपनी बढ़त बढ़ाना चाहेगी।

दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

 लखनऊ सुपर जायंट्स

ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर) , एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, रवि बिश्नोई, आकाश दीप।

चेन्नई सुपर किंग्स

रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद।