मौजूदा सीजन में सवाई मानसिंह स्टेडियम पर सबसे पहले होगी RCB और RR की भिड़ंत, जाने दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में रविवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे जिसका मतलब है कि एक दिन में दो मैचों का आयोजन किया जाएगा। दिन के पहले और टूर्नामेंट के 28वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत होने वाली है। दोनो टीमों के बीच ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेला जाएगा। 

टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने अपने शुरुआती दोनो मैच गंवा दिए थे। हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार के बाद टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स पर शानदार जीत के साथ लय में वापसी कर ली है। वहीं, रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को खेले गए 5 में से 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अब दोनो टीमें इस मैच में जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर अपनी पोजीशन बचाने की कोशिश करेगी।

पिच रिपोर्ट

जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम के पिच की बात करें तो, यहां अब तक कुल 57 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। बता दें, मौजूदा सीजन में इस मैदान पर खेला जाने वाला ये पहला मैच है। इतिहास गवाह है कि इस पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना काफी सफल साबित हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां के मैदान पर खेले गए 57 मैचों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को 37 बार सफलता हाथ लगी है। वहीं, पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों को 20 जीत हासिल हुए हैं। ऐसे में रविवार को खेले जाने वाले मैच में टॉस काफी बड़ा अहम होने वाला है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कुल 32 बार टकरा चुके हैं। इनमें से 15 दफा आरसीबी को सफलता हाथ लगी है। वहीं, 14 बार राजस्था रॉयल्स जीती है। जबकि तीन मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका था। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स 

यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।