
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया-ए और अफगानिस्तान-ए के बीच अमरात क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे टी-20 इमर्जिंग टीम एशिया कप के सेमीफाइन मुकाबले में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा। मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 207 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया था। इस टारगेट का पीछा करने उतरी तिलक वर्मा की कप्तानी वाली इंडिया-ए टीम 20 ओवरों में महज 186 रन ही बना सकी। इसी के साथ भारत का फाइनल में पहुंचने का सपना यहीं टूट गया।