गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी CSK पर टूट पड़े नारायण, घरेलू मैदान पर 8 विकेटों से झेलनी पड़ी करारी हार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 25वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेटों से जी हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच चेपॉक के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में अपने 9 विकेट गंवाकर केवल 103 रन ही बना सकी थी। इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10.1 ओवरों में 8 विकेट शेष रहते ही जीत अपने नाम कर ली। कोलकाता नाइट राइडर्स की इस शानदार जीत में ऑलराउंडर सुनील नारायण की अहम भूमिका रही थी। उन्होंने टीम के लिए गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया था।

केकेआर के बॉलिंग अटैक के सामने चेन्नई सुपर किंग्स केवल 103 रन ही बना सकी थी। इसके बाद जब कोलकाता नाइट राइडर्स 104 रनों के छोटे से टारगेट का पीछा करने उतरी तब टीम की सलामी जोड़ी क्विंटन डिकॉक और सुनील नारायण ने पहले विकेट के लिए 46 रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद डिकॉक 23 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे। हालांकि, सुनील ने टीम के लिए तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदो में 44 रनों की पारी खेल टीम की जीत सुनिश्चित कर दी थी। अपनी इस विस्फोटक पारी में उन्होंने 5 छक्के और 2 चौके लगाए थे।

केकेआर के लिए सुनील ने बल्ले से तो धमाकेदार प्रदर्शन किया ही लेकिन गेंदबाजी के दौरान भी उनका प्रदर्शन कमाल का रहा था। इस दौरान उन्होंने टीम के लिए केवल 13 रन देकर 3 शिकार किए थे। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। बता दें, मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स दूसरी बार अपने घरेलू मैदान पर हारी है। बता दें, टूर्नामेंट के इतिहास में चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स की ये तीसरी सबसे बड़ी हार है।