
jabalpur News । पाटन नगर परिषद में करीब 60 लाख रुपयों की हेराफेरी का आरोपी सोमेश गुप्ता आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। उसे गुरुवार को पुलिस ने कहीं जाते वक्त घेराबंदी करके पकड़ा। शुक्रवार को उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से पुलिस को 2 िदनों की रिमांड मिली। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है िक आखिर उसने कैसे हेराफेरी की और किस प्रकार की।
बताया जाता है िक सोमेश गुप्ता पाटन नगर परिषद कार्यालय में कम्प्यूटर आॅपरेटर के पद पर था। इस दौरान उसे राजस्व विभाग में कार्य पर लगाया गया और उसका कार्य टैक्स की रसीदें काटना था। यहीं पर कई तरह के लाइसेंस और अनुमति की भी रसीदें काटी जाती थीं। सोमेश ने करीब 6 सालों में 18 लाख रुपयों की राशि अपने बैंक खाते में जमा की। इसी दौरान जब गड़बड़ी का पता चला तो अधिकारियों ने उससे बात की जिस पर उसने कहा िक वह पूरी राशि वापस कर देगा। उसके परिवार ने भी लिखित में आवेदन दिया था जिसके बाद अधिकारियों ने उसकी पुलिस में शिकायत नहीं की। जिसके बाद सोमेश ने 2 लाख रुपए वापस भी किए लेकिन इसके बाद वह फिर से गड़बड़ी करने लगा और अपनी पत्नी के खाते में सरकारी राशि ट्रांसफर कर दी। इसके बाद नगर परिषद सीएमओ ने उसके खिलाफ पाटन थाने में शिकायत दर्ज कराई।
मामला लाखों का निकला-
सोमेश ने परिषद आने वाले लोगों की विभिन्न मदों की रसीदें काट दीं और रुपए अपने खाते में जमा कर लिया। ऐसे एक, दो नहीं सैकड़ों मामले सामने आए और बाद में पता चला कि पूरा मामला केवल 18 लाख का न होकर करीब 60 लाख का है। सोमेश ने जलकर, सम्पत्ति कर यहां तक कि नक्शे पास करने के भी रुपए लिए और अपने खाते में जमा कर िलए।
पुलिस लगातार कर रही पूछताछ-
पाटन पुलिस का कहना है िक अभी तो कानूनी प्रक्रिया का पालन ही किया जा रहा था। अब उसकी रिमांड िमली है और उससे पूछताछ की जा रही है। इसके बाद ही पता चलेगा कि उसने किस प्रकार फर्जीवाड़ा किया और इसके जरिए उसने कितनी राशि एकत्र की।