किंग कोहली ने रचा इतिहास, अपने नाम की ऐसी उपलब्धि जो आज तक कोई ना कर पाया, बन गए IPL में ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुरुवार 10 अप्रैल को खेले जा रहे मुकाबले में इतिहास रच दिया है। दरअसल, कोहली आईपीएल इतिहास में 1000 बाउंड्री लगाने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में किंग कोहली आरसीबी की पारी की शुरुआत करने मैदान में आए थे। इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 1 चौके की मदद से टीम के लिए 22 रन बनाए। 

जानकारी के लिए बता दें, कोहली ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत आरसीबी की टीम से की थी और अब तक वह इसी टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने साल 2008 से लेकर अब तक कुल 248 आईपीएल मैच खेल चुके हैं। इन 248 मुकाबलों में कोहली के बल्ले से कुल 721 चौके और 279 छक्के निकले हैं। बता दें, आईपीएल के इतिहास में कोहली ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। 

अगर बात करें, टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले खिलाड़ियों की तो पहले स्थान पर तो किंग कोहली का नाम है। वहीं, फेहरिस्त के दूसरे स्थान पर गब्बर नाम से मशहूर पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन का नाम शुमार है। उन्होंने अपने करियर में कुल 920 बाउंड्रियां लगाई हैं। बता दें, इस खास सूची के टॉप-5 खिलाड़ियों में तीन तो भारत के ही हैं। कोहली और धवन के अलावा हिटमैन भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने अब तक कुल 885 बाउंड्रियां लगाई हैं।

बताते चलें, किंग कोहली ना केवल टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले खिलाड़ी हैं बल्कि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम दर्ज है। कोहली ने टूर्नामेंट में अब तक कुल 8190 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 57 अर्धशतक भी निकले हैं।