
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ लंबे इंतजार के बाद अब फाइनली 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म जाट को सेंसर बोर्ड की तरफ से 22 सींस को सेंसर देने के साथ यूए 16+ सर्टिफिकेशन दिया है। फिल्म ट्रेलर रिलीज के बाद से ही चर्चा में थी। फिल्म में सनी का एक्शन अवतार देखने के लिए फैंस सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। वहीं अब फिल्म के सोशल मीडिया रिव्यूज भी सामने आने लगे हैं। दर्शक फिल्म को टिपिकल साउथ एक्शन मसाला फिल्म बता रहे हैं। वहीं फिल्म में सनी का एक्शन अवतार लोगों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है। कहां जा रहा है कि, फिल्म ये फिल्म सनी की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनेगी।
फैंस दे रहे ऐसे रिएक्शन
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा, “यह एक टिपिकल साउथ स्टाइल मसाला एक्शन फिल्म है, जिसमें डायरेक्शन कमाल का है।” एक ने रिव्यू में कहा, “फिल्म का पहला हाफ एक्शन और इमोशंस से भरा है, वहीं दूसरा हाफ रोमांच और बेहतरीन एक्शन से लबरेज है। यह भारतीय सिनेमा के सबसे शानदार एक्शन में से एक है।” एक और फैन ने लिखा, “सनी देओल की अब तक की सबसे दमदार एक्शन फिल्मों में से एक। शुरुआती सीन से लेकर बीच का रोमांचक ट्विस्ट और दूसरा हाफ का जबरदस्त एक्शन आपको रोमांचित कर देगा। इसे किसी भी कीमत पर मिस न करें।”
#JaatReview Mark my word again. It’s a record breaker Mass movie. First half is full of action and emotions while 2nd half is full of thrill, one of great action ever present in Indian cinema and lot of emotions. #JAAT @megopichand @MythriOfficial @peoplemediafcy @iamsunnydeol
— RPT (@Rupestripathi88) April 8, 2025
#JaatReview ⭐⭐⭐⭐
GOOSEBUMPS GUARANTEED
One of the BEST ACTION films from SUNNY DEOL
ENTRY SEQUENCE
BEACH CHASE
INTERVAL block will send shivers down your spine.MASS MAYHEM 2nd Half
Don’t miss it at any cost. @iamsunnydeol @megopichand… pic.twitter.com/quenqkP1eY
— Sunny Deol FC (@SunnyDeolFan3) April 8, 2025
Sorry Bol, #JAAT #SunnyDeol sir fantastic performance like always @iamsunnydeol ❤️ pic.twitter.com/nwdsp9Bubz
— Dr. Sandeep Dangi (@Sandeep84301587) April 9, 2025
#jaat #jaatreview #jaatfirstreview #jaatusaeeview #jaatoverseasereview #jaatsunnydeol #jaatpublicreview pic.twitter.com/un6omFI5XX
— Baap of movies (@baapofmovies) April 9, 2025
#Jaat #JaatReview
Blockbuster…#SunnyDeol pic.twitter.com/OAORi8Mx3u— Only Indian (@RoopBobby) April 9, 2025
Is there Anyone who can Do it ???#jaat #JaatReview #jaatpublicreaction #jaattrailer #SunnyDeol @iamsunnydeol @MythriOfficial @megopichand @peoplemediafcy @RandeepHooda @vineetkumar_s @SaiyamiKher @ReginaCassandra pic.twitter.com/ZHQecz4uMx
— Prateek Sahu (@PrateekSahu25) April 9, 2025
100 करोड़ के बजट में बनी जाट
बता दें कि फिल्म 100 करोड़ के बजट में बनी है। इसकी शूटिंग हैदराबाद, बापटला और विशाखापट्टनम में हुई है। फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन, जगपति बाबू जैसे स्टार्स ने धमाल मचा दिया है। फिल्म को तेलुगु डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने बनाया है।