एकतरफा मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान को हराया, लगातार चौथी जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। आईपीएल के 23वें मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से हरा दिया। GT के अपने होम ग्राउंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट खोकर 217 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की पूरी टीम 159 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं, इस जीत के साथ गुजरात 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कॉबिज हो गई है।

 गुजरात की तरफ से साईं सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 82 रन की पारी खेली। उनके अलावा जोस बटलर और शाहरुख खान ने 36-36 रन बनाए। वहीं राजस्थान की तरफ से महीश तीक्षणा और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट झटके। वहीं, राजस्थान की तरफ से शिमरन हेटमायर ने सबसे ज्यादा 52 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान संजू सैमसन ने 41 और रियान पराग ने 26 रन बनाए। गुजरात की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 और राशिद खान व साई किशोर ने 2-2 विकेट लिए। जबकि मोहम्मद सिराज, अरशद खान और कुलवंत खेजरोलिया को 1-1 सफलता मिली।

दोनों की प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस – साईं सुदर्शन, शुभमन गिल, जोस बटलर, शाहरुख खान, शरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलवंत खेजरोलिया।

राजस्थान रॉयल्स – यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा ऑर्चर, महीश थीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी।