आइपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले चार गिरफ्तार

Chandrapur News तहसील में मौजा बामनवाड़ा में विहान रेस्टोरेंट के पीछे काले रंग की स्कॉर्पियो कार में कुछ लोगों को सोमवार को मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु आइपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए रंगेहाथ धरदबोचा गया।

इस कार्रवाई में पुलिस ने स्कॉर्पियो कार क्रमांक एमएच 26 बीवी 9798, तीन मोबाइल सेट सहित 17 लाख 20 हजार रुपयों का माल जब्त किया है। पकड़े गए आरोपियों में बामणी बल्लारपुर निवासी आकाश उर्फ चिना आनंद अंदेवार, वणी निवासी शुभम ओमप्रकाश खाडरे, सागर रमेश गोलाईत, चिखलगांव निवासी उमेश किशोरचंद्र रॉय शामिल है। इस मामले में राजुरा पुलिस थाने में उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 12 (अ) के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

यह कार्रवाई आईपीएस अधिकारी अनिकेत हिरडे, सहायक पुलिस निरीक्षक रमेश नन्नावरे, सहायक फौजदार किशोर तुमराम, पुलिस अमलदार शरद राठोड, महेश बोलगोडवार योगेश पिदुरकर आदि ने की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजुरा शहर के कई वार्डो में यह ऑनलाइन सट्टा चलाने आईडी ली गई है। आईडी के माध्यम से सैकड़ों युवा प्रत्येक मैच पर सट्टा लगा रहे है, लेकिन इन सट्टेबाजों पर पुलिस कब कार्रवाई करेगी, ऐसा सवाल उठ रहा हंै।