जम्मू-कश्मीर के लोग वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ? विधानसभा में बवाल के बाद CM उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में बुधवार (9 अप्रैल) को एक ओर वक्फ कानून को लेकर भारी हंगामा हुआ, तो अब राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम की वजह से जम्मू-कश्मीर के लोग नाराज हैं। हम इस मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट लेकर जाएंगे। आपको बता दें कि, वक्फ कानून के खिलाफ उच्चत न्यायालय में कई याचिकाएं दायर की जा चुकी हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अदालत जल्द ही इस मामले पर सुनवाई करेगा।

वक्फ कानून के विरोध में नेशनल कॉन्फ्रेंस

वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वक्फ बिल को लेकर यहां के लोग नाराज हैं। उनको लगता है कि उनके मजहबी मामलो में हुकूमत दखल दे रही है। हम सब इस बिल से परेशान हुए और हमें लगा कि इसकी जरूरत नहीं थी। हर मजहब के अपने-अपने दायरे हैं लेकिन इस बिल के तहत गैर-मुसलमानों को कहा जा रहा है कि आप रिव्यू कर सकते हो कि वक्फ की गतिविधि क्या है। मुझे बताए क्या आप गैर-हिंदुओं को किसी साइन बोर्ड में डालते हो। लेकिन वक्फ बिल के तहत ये किया गया जो कि गलत है। अब पार्टी इसे सुप्रीम कोर्ट लेकर जाएंगे। तो अब कोर्ट फैसला करें।

विधानसभा में भारी बवाल

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज यानि बुधवार (9 अप्रैल) को वक्फ संशोधन कानून को लेकर विधायकों के बीच हाथापाई हुई। इसी के साथ आम आदमी पार्टी विधायक मेहराज मलिक और बीजेपी के बीच जबरदस्त बहस हुई। मेहराज मलिक ने पीडीपी पर गद्दारी करने का भी आरोप लगाया। माहौल को देखते हुए सदन की कार्यवाही को दोपहर एक बजे तक स्थगित कर दी गई थी।