
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक आज (09 अप्रैल 2025, बुधवार) खत्म हो चुकी है। इसी के साथ आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए रेपो रेट (Repo Rate) में कटौती की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि, रेपो रेट में 25 आधार अंक या 0.25 प्रतिशत की कमी की गई है।