
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद वक्फ संशोधन बिल अब कानून का रुप ले चुका है। इसे लेकर पूरे देश में सियासत जारी है। इसी बीच शिवसेना नेता कृष्णा हेगड़े ने बिल को लेकर उद्धव ठाकरे की पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में इस बिल का विरोध कर ठाकरे गुट ने सरकार का साथ नहीं दिया, बल्कि कांग्रेस और एनडीए विरोधी दलों के साथ मिलकर इसका विरोध किया।
उन्होंने कहा कि अब उद्धव गुट की पार्टी कह रही है कि वह कांग्रेस के साथ नहीं है, जिससे उनकी स्थिति भ्रमित नजर आती है। हेगड़े ने बताया कि उद्धव ठाकरे की पार्टी खुद भ्रम में है और जनता को भी गुमराह करने की कोशिश कर रही है। हालांकि, उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता अब जागरूक और समझदार हो चुकी है।
कृष्णा हेगड़े ने पंजाब में भाजपा नेता के घर पर हुए ग्रेनेड हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने इसके लिए आम आदमी पार्टी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया और मांग की कि सभी भाजपा नेताओं को सुरक्षा प्रदान की जाए। उन्होंने पश्चिम बंगाल की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि वहां तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा नेताओं पर हमले कर रहे हैं। उन्होंने विपक्षी दलों से लोकतांत्रिक मर्यादा बनाए रखने की अपील की और कहा कि हिंसा, गुंडागर्दी और दादागिरी से कोई लाभ नहीं होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं की तारीफ करते हुए हेगड़े ने कहा कि मुद्रा योजना कई सालों से चल रही है और इससे करोड़ों लोगों को लाभ हुआ है। इस योजना के तहत युवाओं और जरूरतमंदों ने नए बिजनेस शुरू किए, जिससे उनके परिवारों को स्थिरता और बेहतर जीवन मिला।