2025 Skoda Kodiaq भारत में जल्द होगी लॉन्च, इस वेरिएंट की जानकारी आई सामने

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चेक रिपब्‍लिक की वाहन निर्माता स्कोडा (Skoda) भारत में जल्द ही अपनी नई नई जनरेशन कोडियाक (Kodiaq) को लॉन्च करेगी। कंपनी की इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। नई स्कोडा कोडिआक को दो वेरिएंट लॉरेन और क्लेमेंट (L&K) और स्पोर्टलाइन में लाया जा रहा है। कंपनी ने हाल ही में एसयूवी का टीजर जारी किया था, जिससे इसके जल्द ही लॉन्च होने के संकेत मिले हैं। वहीं अब लॉन्च से पहले इसके एक वेरिएंट की जानकारी सामने आई है। इस एसयूवी को कब लॉन्च किया जाएगा और क्या बदलाव हो सकते हैं? आइए जानते हैं…

क्या हो सकते हैं बदलाव?

2025 Skoda Kodiaq को आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जाएगा। स्कोडा ऑटो इंडिया अपनी नई जनरेशन की कोडियाक में नए फ्रंट और रियर बंपर, फ्रंट और रियर में नई लाइटिंग, नए अलॉय व्हील, बड़ी टचस्क्रीन यूनिट, टू-स्पोक स्टीयरिंग और पैनोरमिक सनरूफ को शामिल करेगी।

बात करें इंटीरियर की तो इसमें नया विंग-डिजाइन डैशबोर्ड मिलेगा। इसी के साथ 13-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील को शामिल किया गया है।

इसमें लेदरेट अपहोल्स्ट्री, फ्लोटिंग सेंटर टचस्क्रीन के साथ डुअल डिजिटल डिस्प्ले, रिवाइज्ड एयरकॉन पैनल, थ्री-जोन एयर कंडीशनिंग और एक पैनोरमिक सनरूफ है। इसके अलावा, स्टीयरिंग व्हील में दो-स्पोक डिजाइन है और केबिन में एम्बिएंट लाइटिंग भी है। कोडियाक में तीन-पंक्ति वाली सीट मिलेंगी। भारत-स्पेक स्कोडा कोडियाक में सभी ट्रिम्स में आठ एयरबैग स्टैंडर्ड मिलेंगे। SUV में ABS के साथ EBD भी मिलेगा, जो पूरे रेंज में मानक के रूप में बंडल किया गया है।

इंजन और पावर

2025 कोडियाक में 2.0- बिल्डर, टीएसआई पेट्रोल इंजन होने की उम्मीद है, जिसे सात- एसटीके डीएसजी डायमंड यूनिट के साथ जोड़ा गया है। इस इंजन के साथ 201bhp की पावर और 320Nm की टॉर्क मिलने की संभावना है।