
Shahdol News: जयसिंहनगर-रीवा नई रेल लाइन के सर्वे के लिए वित्तीय वर्ष 2016-17 में मंजूरी के बाद 8 साल से मामला ठंडे बस्ते में है। 121.087 किलोमीटर के इस प्रोजेक्ट से अंचल को बड़ी उम्मीदें है। भारतीय रेल द्वारा सर्वे की मंजूरी के लिए पूर्व में जारी पत्र रविवार को शहडोल के अलग-अलग सोशल मीडिया ग्रुप में वायरल हुआ।
इसके साथ ही एक बार फिर प्रोजेक्ट को लेकर लोगों के बीच चर्चाओं को बाजार सरगर्म रहा। नागरिकों की मांग है कि रीवा-जयसिंहनगर नई रेल लाइन को जल्द अमल में लाने के साथ ही जयसिंहनगर से आगे शहडोल तक विस्तार कर नई रेल लाइन बिछाई जाए।
यह विषय इंजीनियरिंग, ट्रैफिक सर्वे सेक्शन का है। संबंधित विभाग के पता करवाते हैं कि अभी कितना काम हुआ।
हर्षित श्रीवास्तव सीपीआरओ डब्ल्यूसीआर जबलपुर
रीवा से बघवार से लाइन बिछी अब ब्यौहारी से जयसिंहनगर तक विस्तार का इंतजार
सर्वे के लिए प्रस्तावित प्रोजेक्ट में जयसिंहनगर ने ब्यौहारी 37.250 किलोमीटर, ब्यौहारी से बघवार 51.037 किलोमीटर और बघवार से रीवा 32.80 किलोमीटर रेलवे लाइन को रीवा-सीधी रेलवे लाइन का हिस्सा बताया गया। इसमें रीवा से बघवार तक लाइन बिछ गई है। ट्रेन चलाने के लिए परीक्षण भी हो गया है। बघवार से ब्यौहारी और आगे जयसिंहनगर व शहडोल तक लाइन विस्तार का इंतजार है।
10 रेलवे स्टेशन- प्रस्तावित प्रोजेक्ट में 10 नए रेलवे स्टेशन से लाखों नागरिकों को रेल सुविधा मुहैया होगी। स्टेशन में जयसिंहनगर, टेटका, भंगीर, घोरसा, ब्यौहारी, चरखरी, नकुनी, मगरदहा, गधवा और बघवार शामिल हैं।
विधायक बोले सांसद व रेलमंत्री से रखेंगे मांग
सर्वे के बाद आगे काम ठप पड़ जाने को लेकर कई लोगों ने चर्चा की है। इसे जयसिंहनगर से आगे शहडोल तक विस्तार को लेकर सांसद से चर्चा करेंगे।
मनीषा सिंह विधायक जयसिंहनगर
जयसिंहनगर-रीवा नई रेल लाइन को शहडोल तक विस्तार कर जल्द काम प्रारंभ करने रेलमंत्री से मांग रखेंगे।
शरद कोल विधायक ब्यौहारी