कॉमेडियन कुणाल कामरा ने खटखटाया बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मद्रास हाई कोर्ट से मिली राहत के बाद अब कॉमेडियन कुणाल कामरा ने  बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कामरा ने खार पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कामरा ने हाईकोर्ट से एफआईआर रद्द करवाने की मांग की है। कुणाल कामरा के वकील हाई कोर्ट के जस्टिस सारंग कोटवाल और एस.एम. मोदक की बेंच के समक्ष याचिका पर बात करेंगे।

आपको  बता दें कुछ दिन पहले कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इसी को लेकर शिवसेना शिंदे गुट के कार्यकर्ता कामरा से नाराज हो गए और उसके खिलाफ थाने में पुलिस केस दर्ज कराया।  खार पुलिस स्टेशन के बार बार समन जारी होने के बाद कामरा पुलिस के सामने बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे।  उन्हें तीन समन जारी किए, जिसमें उन्हें विवादास्पद बयान के बारे में पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा गया। कामरा ने बयान दर्ज कराने के लिए वीडियो-कॉन्फ़्रेंसिंग विकल्प की गुजारिश पुलिस से की।  अभी तक पुलिस ने कामरा की मांग को कोई जवाब नहीं दिया है। 

 कुणाल कामरा तमिलनाडु के स्थायी निवासी हैं। मद्रास हाई कोर्ट से कामरा को इस केस में 7 अप्रैल तक के लिए अंतरिम अग्रिम जमानत मिली हुई है। जिसकी समय सीमा आज खत्म हो रही है। बॉम्बे हाईकोर्ट में कामरा ने एफआईआर की वैधता, शुद्धता और औचित्य को चुनौती दी है।