
Chhindwara News: मोबाइल गुम हुआ तो हमें उम्मीद न थी कि खोया मोबाइल दोबारा मिल पाएगा। जब साइबर सेल से मोबाइल मिलने की सूचना मिली तो खुशी का ठिकाना ना था। साइबर सेल और जिला पुलिस को थैंक्यू जिन्होंने हमारा मोबाइल वापस दिला दिया…यह प्रतिक्रिया थी शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम मोबाइल लेने आए मोबाइल मालिकों की। सभी २०१ मोबाइल मालिकों ने छिंदवाड़ा पुलिस को धन्यवाद दिया है।
एसपी अजय पांडे ने कहा कि दुर्गाष्टमी और रामनवमी पर मोबाइल मालिकों के लिए उपहार है। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों में गुम २०१ मोबाइल साइबर सेल की टीम ने खोज निकाले है। शनिवार को ३७ लाख ९५ हजार रुपए कीमत के मोबाइल मालिकों को लौटाए गए। अपना खोया मोबाइल पाकर सभी के चेहरों पर मुस्कान थी।
गुलदस्ते देखकर जताया पुलिस का आभार-
शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में मोबाइल लेने आए लोगों में गृहणी से लेकर मजदूर और नौकरी पेशा सभी तरह के लोग थे। महिलाओं ने पुलिस को गुलदस्ते देकर आभार जताया। मोबाइल मालिकों में शासकीय कर्मचारी, टीचर, प्राइवेट जॉब, आर्मी मेन, व्यापारी, दुकानदार, विद्यार्थी, ऑटो चालक, ट्रेक्टर ड्राइवर, मजदूर, गृहणी, किसान, व अन्य शामिल थे। एसपी ने इन सभी को उनके मोबाइल सौंपे।
साइबर टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा-
मोबाइल तलाशने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने पुरुस्कृत करने की घोषणा की है। इस टीम में साइबर सेल के आरक्षक आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह, अभिषेक ठाकुर, राहुल डडोरे, अंकित शर्मा एवं मोहित चन्द्रवंशी शामिल है।